Monday, June 7, 2010

हम होंगे कामयाब

दिनांक 13 जनवरी2010 को जिला पंचायत राज अधिकारी ग्राम पंचायत भरकुईयां विकास खण्‍ड उझानी गये। ग्रामवासियों से वार्ता के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी ने लोगो का आहवान किया कि सभी लोग अपने घर मे शौचालयों का निर्माण कराये। अभियान प्रारम्‍भ करने से पूर्व गांव मे 113 कमाउ शौचालय थे। अभियान शुरू होने के बाद सभी कमाउ शौचालयों को जल प्रवाहित शौचालयों मे बदल दिया गया है। ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासियों के सहयोग से गांव के घर घर मे स्‍वच्‍छ शौचालयों का निर्माण कराया जा चुका है। ग्राम प्रधान लगातार गांव मे महिलाओं;ग्रामवासियों और अन्‍य महत्‍वपूर्ण लोगों से सम्‍पर्क कर रही है। उन्‍होने महिलाओं का आहवान किया कि वे अपने बच्‍चों को स्‍वच्‍छ रखें। जनपद स्‍तर से जिला परियोजना समन्‍वयक रविशंकर ने भी लोगों को स्‍वच्‍छता के सम्‍बन्‍ध जानकारी दी।

Friday, June 4, 2010

स्‍वच्‍छ बदायूं-स्‍वस्‍थ्‍य बदायू

2 जून 2010
दिनांक 2 जून को जिलाधिकारी महोदय बदायू द्वारा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों मे फैले शुष्‍क शौचालयों पर चिन्‍ता व्‍यक्‍त की गई। उन्‍होने मासिक समीक्षा बैठक मे खण्‍ड विकास अधिकारियों तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये गये कि जिन परिवारों द्वारा शुष्‍क शौचालयों का प्रयोग किया जा रहा है उन्‍हे तत्‍काल नोटिस देकर तुडवाये तथा विभिन्‍न योजनाओं मे जो धनराशि जिले स्‍तर पर उपलब्‍ध है उसे नियमानुसार प्रयोग कर अभियान चलाकर शुष्‍क शौचालयों को जल प्रवाहित शौचालयों मे परिवर्तित करायें। जिलाधिकारी महोदय ने वताया कि जनपद मे शुष्‍क शौचालयों के कारण ग्रीष्‍म तथा वर्षाकाल मे डायरिया तथा अन्‍य जल तथा खाद्य जनित वीमारियां फैलती हैं। शुष्‍क शौचालयों के कारण जनपद मे पोलियों का प्रकोप बना हुआ है। उन्‍होने समस्‍त जनपदवासियों से अनुरोध किया कि वे इस अभियान मे आगे आकर स्‍वच्‍छ शौचालयों का निर्माण करायें तथा जनपद को पोलियों एवं डायरिया मुक्‍त बनायें।
उन
‍होने इस अभियान मे सभी अन्‍य विभागों जैसे स्‍वास्‍थ्‍य यूनिसेफ आई0सी0डी0एस0 शिक्षा एवं अन्‍य विभागीय अधिकारियों को भी अभियान मे भाग लेने का अनुरोध किया।