Wednesday, September 22, 2010

ग्राम पंचायत सकरी जंगल विकास खण्ड‍ उझानी को शुष्क‍ शौचालय मुक्त कराये जाने के प्रयास की कहानी चित्रों की जबानी





































ग्राम पंचायत बेहटा डंबरनगर विकास खण्डा कादरचौक मे जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा स्वच्छता गोष्ठी







ग्राम पंचायत गुराई मे जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा स्वन्च्छ‍ता गोष्ठी





ग्राम पंचायत शेखूपुर मे उप जिलाधिकारी सदर श्री पवन कुमार एवं जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा स्वच्छता गोष्ठी







ग्राम पंचायत बेहटा गुसाई मे जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा स्व्च्छता गोष्ठीं







बाल्मीकी समाज द्वारा शुष्क शौचालयों मे कार्य करने से अलग कराये जाने हेतु जनजागरण









Wednesday, September 1, 2010

दिनॉक 4.08.2010 को ग्राम रमजानपुर विकास खण्ड कादरचौक मे बाल्मीकी समाज द्वारा जन जागरण

दिनांक 04.08.2010 को वाल्मीकि समाज का उ0प्र0 सफाई कर्माचारी संघ बदायूं के जिला प्रभारी श्री कालीचरन वाल्मीकि की अध्यक्षता में ग्राम रमजानपुर विकास खण्ड कादरचौक बदायूं मे प्रात:10 बजे ग्राम के वाल्मीकि परिवारों की बैठक की और इनकी जन समस्यो की जानकारी की। वैठक मे प्रतिनिधि मण्डल के सभी लोगो ने इस बात पर जोर दिया कि कमाउ शौचालयों मे काम करना और कराना दोनो निन्दनीय है और सरकार की मन्शा के अनुसार इसे बन्द कर देना चा‍हिए। इस पर सभी लोगो ने कहा कि वे लोग इस ग्राम मे मैला ढोने की प्रथा को तुरन्त बन्द कर देगे ताकि उनके समाज को लोग गिरी नजर से न देखे ग्राम रमजानपुर के सभी लोगो ने इस प्रथा को कसम खाकर बन्द करने को कहा। बैठक मे कालीचरन वाल्मीकि ने समझाया कि उनका वाल्मीकि समाज हजारो बर्षो से सिर पर मैला ढोने का कार्य करता चला आ रहा है देश को आजाद हुए छ दशक वीत गये और देश को सर्व समाज आगे विकास कर रहा है लेकिन वाल्मीकि समाज की महिलाऐं और पुरूष सिर पर मैला ढोते है। महर्षि वाल्मीकि जिनके हाथो मे कलम दवात है और रामायण को लिखा उनके समाज की पहचान हाथो मे झाडू पन्जा डलिया सिर पर मैला ढोना वनी हुई क्यो न हम इस पेश को त्याग कर और अच्छे काम धन्‍धे करे। श्री मुकेश कुमार वाल्मीकि ने वताया कि हम वाल्मीकि ॠषि की सन्तान है हमारे भगवान वाल्मीकि जी रामायण मे पुरूषोम श्री राम लव,कुश को शिक्षा दिक्षा दी हम लोग भी अपने वच्चो को इस गन्दे पेशे से छुटकारा दिलाकर समाज मे पढे लिखे योग्य व्यक्ति वनाये ताकि समाज मे हमे व हमारे वच्चो को एक अच्छे पुरूषो की तरह सम्मान और गौरव प्राप्त हो सके। इस वैठक मे उपस्थित लोगो का आभार श्री मुकेश कुमार ने व्यक्त किये।