Thursday, August 26, 2010
दिनॉक 2.08.2010 को ग्राम विलहरी मे बाल्मीकी समाज द्वारा जन जागरण
दिनॉक 2.08.2010 को उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ शाखा जिला बदायूं के जिला प्रभारी श्री काली चरन वाल्मीकि तथा श्री मुकेश कुमार वाल्मीकि के नेतृत्व में बदायूं जिले के ग्राम सभा गांव विलहरी व्लाक म्याउ बदायूं मे दोपहर 12.30 बजे वाल्मीकि समाज की समस्या दशा दिशा हेतु व मैला उठाने की कुप्रथा जैसी घृणित कार्य को जड से समाप्त कराने के लिए ग्राम विलहरी के महिला पुरूष की एक वैठक प्राथमिक परिसर मे श्री प्रेम सिह वाल्मीकि की अध्यक्षता में हुई। बैठक मे कालीचरन वाल्मीकि ने समझाया कि हमारा वाल्मीकि समाज हजारो बर्षो से सिर पर मैला ढोने का कार्य करता चला आ रहा है देश को आजाद हुए छ दशक वीत गये और देश को सर्व समाज आगे विकास कर रहा है लेकिन वाल्मीकि समाज की महिलाऐं और पुरष सिर पर मैला ढोते है। महर्षि वाल्मी कि जिनके हाथो मे कलम दवात है और रामायण को लिखा उनके समाज की पहचान हाथो मे झाडू पन्जा डलिया सिर पर मैला ढोना वनी हुई क्यो न हम इस पेश को त्याग कर और अच्छे काम धन्धे करे। श्री मुकेश कुमार वाल्मीकि ने वताया कि हम वाल्मीकि ॠषि की सन्तान है हमारे भगवान वाल्मीकि जी रामायण मे पुरूषोत्तम श्री राम व लव, कुश को शिक्षा दिक्षा दी हम लोग भी अपने वच्चो को इस गन्दे पेशे से छुटकारा दिलाकर समाज मे पढे लिखे योग्य व्यक्ति वनाये ताकि समाज मे हमे व हमारे वच्चो को एक अच्छे पुरूषो की तरह सम्मान और गौरव प्राप्त हो सके। वैठक में ग्राम विलहरी की सभी उपस्थित महिला पुरूषो वच्चो ने एक साथ संकल्प लेकर कहा कि वे आज से सिर पर मैला नही ढोयेगे और मैला उठाने का कार्य नही करेगे। ऐसे गन्दे अपमान जनक कार्य को वाल्मीकि समाज की महिला पुरूष नही होने देगे हम अन्यव सम्मान जनक काम धन्धे अपनायेगे ताहि समाज मे हमे भी सिर उठाकर चलने का मौका मिले।,वैठक का संचालन श्री अनिल विराट ने किया तथा श्री सन्तोष कुमार ने सभी लोगो का आभार व्यक्त किया वैठक मे गांव के कई महिला पुरूषो ने भी अपने विचार से समस्याओ से अवगत कराया और पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment