Saturday, May 12, 2012

स्‍कूल स्‍वच्‍छता मे जनपद मे एक नये युग की शुरूआत स्‍कूल शौचालय सूरजपुर 2 और स्‍कूल शौचालय हयातनगर 3


जिलाधिकारी श्री मयूर महेश्‍वरी के निर्देश पर जनपद मे स्‍कूल स्‍वच्‍छता के क्ष्‍ोत्र मे एक नये युग की शुरूआत की जा रही है। जनपद मे वेहद कम रखरखाव तथासुरक्षित स्‍कूल शौचालयों के निर्माण का कार्य प्रारम्‍भ किया गया। ऐसे ही कुछ स्‍कूल शौचालयों का निर्माण किया गया है। 
स्‍कूल शौचालय प्राथमिक विद्यालय सूरजपुर विकास खण्‍ड जगत।


                                स्‍कूल शौचालय प्राथमिक विद्यालय हयातनगर विकास खण्‍ड जगत।




No comments:

Post a Comment