Wednesday, May 23, 2012

ग्राम पंचायत शेखूपुर मे स्‍वच्‍छता पार्क के सम्‍बन्‍ध मे बैठक करते जिलाधिकारी श्री मयूर माहेश्‍वरी




ग्राम पंचायत शेखूपुर मे स्‍वच्‍छता पार्क के सम्‍बन्‍ध मे जिलाधिकारी श्री मयूर माहेश्‍वरी ने अधिकारियों की ण्‍क बैठक की। उक्‍त बैठक मे जिलाधिकारी ने  भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देश दिये कि वह दिनांक 24 मई तक अनिवार्य रूप से पार्क निर्माण का कार्य पूर्ण करायें। बैठक मे भूमि संरक्षण अधिकारी; जिला उझान अधिकारी; जिला विकास अधिकारी. यहायक अभियन्‍ता लघु सिचाई; जिला पंचायत राज अधिकारी; तथा युनिसेफ के अधिकारी सामिल हुए। बैठक मे जिलाधिकारी महोदय द्वारा पार्क निर्माण के सम्‍बन्‍ध मे विस्‍त़त निर्देश दिये गये।

No comments:

Post a Comment