
में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन किया गया। आदरणीय श्री रजनीश चन्द्रा उपजिलाधिकारी महोदय ने अपने सम्बोधन में सभी अपील की कि सभी शुष्क शौचालयो को जल प्रवाहित शौचालयों में शीध्र अतिशीध्र परिवर्तित किया जाये। श्री रजनीश चन्द्रा ने वताया कि ग्राम मे अधिकांश वीमारियों की जड मे शुष्क शौचलयों का प्रयोग है। उन्होने बाल्मीकी समाज के लोगों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया तथा उनसे सर पर मैला ढोने की प्रथा को छोडने का आहवान किया। श्री चन्द्रा के विचारों से प्रभावित होकर ग्राम की 45 सफाई कर्मी जिसमे अधिकांश महिलाएं है ने उप जिलाधिकारी श्री रजनीश चन्द्रा को आश्वस्त किया कि वे अब भविष्य मे मल उठाने का कार्य नही करेगी। मौके पर उपस्थित महिलाओं ने उनके

कमाई से शराब विक्रेता निरन्तर प्रगति करते जा रहे है लेकिन उनके घरों मे शराब के कारण कई शाम को चूल्हे नही जलते है। उन्होने मौके पर उपस्थित सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्री के0वी0वर्मा को निर्देशित किया कि वे तत्कातल जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय से राशन कार्ड प्राप्त कर सभी पात्र लोगों के अनत्योदय या वी0पी0एल0 कार्ड जारी कर दे। उन्हो्ने यह भी निर्देश दिये कि सभी स्वच्छकारों के पढने वाले बच्चों की छात्रवति के फार्म अवश्य भरवायें। उन्होने पात्रों को इन्दिरा आवास पेशन तथा महामाया आवास योजना से भी लाभान्वित करने के निर्देश दिये।

No comments:
Post a Comment