Wednesday, June 13, 2012

जिला स्‍वच्‍छता समिति के अध्‍यक्ष श्री मयूर माहेश्‍वरी द्वारा खण्‍ड विकास अधिकारियों तथा स‍हायक विकास अधिकारियों की बैठक

जिला स्‍वच्‍छता समिति के अध्‍यक्ष जिलाधिकारी श्री मयूर माहेश्‍वरी द्वारा खण्‍ड विकास अधिकारियों तथा स‍हायक विकास अधिकारियों की बैठक की गई। बैठक मे निर्देश दिये गये कि पूर्व के वर्षों मे जो शुष्‍क शौचालय जल प्रवाहित शौचालयों मे परिवर्तित किये गये थें उनके फोटो ग्राफ सहित सत्‍यापन एक सप्‍ताह मे उपलब्‍ध कराये जांय। उन्‍होने यह भी निर्देश दिये कि वर्ष 2011 की जनगणना मे ग्रामीण क्षेत्रों मे 28000 से अधिक शुष्‍क शौचालयों के प्रयोग किये जाने की सूचना प्राप्‍त हुई है। यह एक आपत्तिजनक स्थिति है। जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिया कि जनपद मे जितने भी शुष्‍क शैचालय प्रचलन मे है उन्‍हे तत्‍काल बन्‍द कराकर जल प्रवाहित शौचलयों मे परिवर्तित करा दिया जाय।




No comments:

Post a Comment