Monday, June 25, 2012

विकास खण्‍ड आसफपुर की ग्राम पंचायत धनियावली मे शुष्‍क शौचालयों मे को तुडवाया गया

दिनांक 21 जून को जिला पंचायत राज अधिकारी बदायूं ने विकास खण्‍ड आसफपुर की ग्राम पंचायत धनियावली मे शुष्‍क शौचालयों मे को तुडवाया। ग्राम पंचायत मे कुल 112 शुष्‍क शौचालय थे जिनमे से 41 शुष्‍क शौचालय पूर्व मे चलाये गये अभियान के दौरान जल प्रवाहित शौचालयों मे परिवर्तित करा दिये  गये। शेष 71 शौचालयों को को जल प्रवाहित शौचालयों मे परिवर्तित कराने हेतु अभियान शुरू  किया गया है।





No comments:

Post a Comment