Sunday, May 23, 2010

ग्राम पंचायत अली नगला मे स्वच्छता गोष्ठी

ककराला टाउन पालिका से विल्‍कुल सटा हुआ है ग्राम अली नगला। म्‍याउ ब्‍लाक के इस ग्राम की सीमा एक ओर नगर पालिका ककराला नगर पा‍लिका दूसरी तरफ विकास खण्‍ड कादर चौक एवं तीसरी तरफ विकास खण्‍ड उसावा से मिलती है। इस ग्राम से सटा हुआ काशी राम आवास योजना प्रस्‍तावित है। दिनांक २३ - ५- 2010 को एक स्वच्छता गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्टी मे ग्राम वासिओं के अतिरिक्त अधियापकों ने भी भाग लिया जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम वासिओं को शुष्क शौचालय से होने वाली बीमारीओं के सम्बन्ध मे बताया ग्राम प्रधान जकिरा बेगम ने भी लोगों से कहा की वह अपने घरों क शौचालय बनायें इस प्रयास को सफल बनाने के लिये वडी संख्‍या मे विकास खण्‍ड उसावा म्‍याउं एवं कादर चौक के शिक्षकों ने भी भाग लिया। प्रतिभाग करने वाले अध्‍यापक निम्‍न प्रकार हैं। जनाब खालिद जफर प्रधानाध्‍यापक अली नगला म्‍याउं;इफित्‍खार मु0 खान;खालिद नईम;लईक अली;फिरोज खान;बाबू राम;शेर बहादुर;असलम खां;आदिल रशीद;सोहराब खां; न्‍याय पंचायत प्रभारी लोहाठेर कादर चौक।

Wednesday, May 19, 2010

ग्राम पंचायत विलहरी मे आंगनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं द्वारा प्रचार प्रसार


ग्राम पंचायत विलहरी को निर्मल ग्राम पंचायत बनाने मे ग्राम पंचायत की आंगनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं द्वारा भी बढ चढ कर भाग लिया जा रहा है। दिनांक 13 मई को आयोजित स्‍वच्‍छता रैली मे आंगनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं द्वारा जागरुकता पैदा करने के उददेश्‍य से रैली मे प्रतिभाग किया गया। ग्राम पंचायत मे तैनात आंगनवाडी कार्यकत्री श्रीमती द्वारा प्रेरक का कार्य किया जा रहा है।

ग्राम पंचायत गौरामई मे आंगनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं द्वारा प्रचार प्रसार

ग्राम पंचायत को निर्मल ग्राम पंचायत बनाने मे ग्राम पंचायत की आंगनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं द्वारा भी बढ चढ कर भाग लिया जा रहा है। दिनांक 13 मई को आयोजित स्‍वच्‍छता रैली मे आंगनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं द्वारा जागरुकता पैदा करने के उददेश्‍य से रैली मे प्रतिभाग किया गया।

Thursday, May 13, 2010

ग्राम पंचायत गौरामई मे स्व्च्छ‍ता रैली एवं स्व‍च्छ‍ता गोष्ठी

13 मई 2010
दिनांक 13 मई 2010 को ग्राम पंचायत गौरामई मे स्‍वच्छता रैली और गोष्‍ठी का आयोजन किया गया। स्‍वच्‍छता रैली को को जिले के जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आर0एस0चौधरी और विकास खण्‍ड म्याउ के खण्‍ड किवास अधिकारी श्री राम समुझ ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पूरे गांव मे घूमती हुई गांव के उत्‍तर मे बने पंडाल मे समाप्‍त हुई। रैली मे बडी संख्‍या मे बच्‍चे गांव की महिलायें और ग्रामवासियों ने भाग लिया। स्वच्‍छता रैली के बाद एक स्‍वच्‍छता गोष्‍ठी का भी आयोजन किया गया। स्‍वच्छता गोष्‍ठी मे बोलते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि स्‍वच्‍छता से गांव मे फैलने वाली कई प्रकार की वीमारियों को खत्‍म किया जा सकता है। उन्‍होने बताया कि बदायू जनपद मे पोलियों के समाप्‍त न हो पाने के पीछे कारण है अस्‍वच्‍छता। उन्‍होने लोगों का आहवान किया कि लोग केवल स्‍वच्‍छ शौचालय बनवाये बल्कि उनका प्रयोग करें। उन्‍होने बताया कि ग्राम पंचायत विलहरी को निर्मल ग्राम पंचायत के रूप मे प्रस्‍तावित किया गया है। निर्मल ग्राम पंचायत पुरस्‍कार पाया जा सकता है लेकिन यह केवल ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सचिव या जिला पंचायत राज अधिकारी के सहयोग से ही नही पाया जा सकता है इसके लिये सभी ग्रामवासियों का सहयोग अपेक्षित है जब तक सभी ग्रामवासी इसमे बढ चढ कर भाग नही लेगे यह कार्यक्रम सफल नही होगा।
गोष्ठी की अध्‍यक्षता ग्राम प्रधान श्री छेदा लाल ने किया। इस अवसर पर शशीकान्‍त शर्मा सहायक विकास अधिकारी पंचायत वजीरगंज; नक्षत्रपाल सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत ; महेश कुमार गिरी; कालीचरन;शतीस चन्‍द शर्मा;रंजीत सिंह; मनोज दुबे;यूनीसेफ के जिला समन्‍वयक आदर्श शर्मा; मुशीरूददीन; प्रताप भान सिंह; जिला परियोजना समन्‍वयक अब्‍दुल अहद जांबाज; उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना समन्‍वयक श्री रविशंकर शर्मा ने की। गोष्‍ठी मे लोगों को जादू मे माध्‍यम से भी स्‍वच्‍छता के बारे मे जानकारी दी गई।

ग्राम पंचायत सैदपुर मे स्वच्छ‍ता रैली एवं स्वच्छता गोष्ठी


13 मई 2010
दिनांक 13 मई 2010 को ग्राम पंचायत सैदपुर मे स्‍वच्छता रैली और गोष्‍ठी का आयोजन किया गया। स्‍वच्‍छता रैली को जिले के जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आर0एस0चौधरी और विकास खण्‍ड म्याउ के खण्‍ड विकास अधिकारी श्री राम समुझ ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पूरे गांव मे घूमती हुई गांव के उत्‍तर मे बने पंडाल मे समाप्‍त हुई। रैली मे बडी संख्‍या मे बच्‍चे गांव की महिलायें और ग्रामवासियों ने भाग लिया। स्वच्‍छता रैली के बाद एक स्‍वच्‍छता गोष्‍ठी का भी आयोजन किया गया। स्‍वच्छता गोष्‍ठी मे बोलते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि स्‍वच्‍छता से गांव मे फैलने वाली कई प्रकार की वीमारियों को खत्‍म किया जा सकता है। उन्‍होने बताया कि बदायू जनपद मे पोलियों के समाप्‍त न हो पाने के पीछे कारण है अस्‍वच्‍छता। उन्‍होने लोगों का आहवान किया कि लोग न केवल स्‍वच्‍छ शौचालय बनवाये बल्कि उनका प्रयोग करें। उन्‍होने बताया कि ग्राम पंचायत सैदपुर को निर्मल ग्राम पंचायत के रूप मे प्रस्‍तावित किया गया है। निर्मल ग्राम पंचायत पुरस्‍कार पाया जा सकता है लेकिन यह केवल ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सचिव या जिला पंचायत राज अधिकारी के सहयोग से ही नही पाया जा सकता है इसके लिये सभी ग्रामवासियों का सहयोग अपेक्षित है जब तक सभी ग्रामवासी इसमे बढ चढ कर भाग नही लेगे यह कार्यक्रम सफल नही होगा।
इस अवसर पर विकास खण्‍ड म्‍याउ के खण्‍ड विकास अधिकारी श्री राम समुझ ने लोगो को स्वच्‍छता के बारे मे जानकारी उन्‍होने लोगों को विश्‍वास दिलाया कि वे इस कार्य के लिये हमेशा उनके साथ हैं। जब भी वे उनकी जरूरत समझे उनकी सेवायें ले सकते हैं। गोष्‍ठी के मुख्‍य आकर्षण रहे मदरसा कुतुबशाह के प्रबन्‍धक जनांब शाकिब हुसैन फलाही उन्‍होने उपस्थित जनसमुदाय को बताया कि इस्‍लाम मे सफाई सुथराई आधा ईमान है। उन्‍होने लोंगों से दरखास्‍त की कि जब जिले के अधिकारी उनके गांव को साफ सुथरा बनाने का प्रयास कर रहे है तो उनका भी यह फर्ज बनता है कि वे भी अधिकारियों के कन्‍धा से कन्‍धा मिलाकर इस काम मे उनका सहयोग करें। गोष्ठी की अध्‍यक्षता ग्राम प्रधान श्रीमती परवीन ने किया। इस अवसर पर शशीकान्‍त शर्मा सहायक विकास अधिकारी पंचायत वजीरगंज; नक्षत्रपाल सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत;महेश कुमार गिरी; कालीचरन;शतीस चन्‍द शर्मा;रंजीत सिंह; मनोज दुबे; मुशीरूददीन; प्रताप भान सिंह; जिला परियोजना समन्‍वयक अब्‍दुल अहद जांबाज; उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना समन्‍वयक श्री रविशंकर शर्मा ने की। गोष्‍ठी मे लोगों को जादू मे माध्‍यम से भी स्‍वच्‍छता के बारे मे जानकारी दी गई।

ग्राम पंचायत विलहरी मे स्व्च्छ‍ता रैली एवं स्व‍च्छ‍ता गोष्ठी

13 मई 2010
दिनांक 13 मई 2010 को ग्राम पंचायत विलहरी मे स्‍वच्छता रैली और गोष्‍ठी का आयोजन किया गया। स्‍वच्‍छता रैली को जिले के मुख्‍य विकास अधिकारी श्री चन्‍द्रकान्‍त ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पूरे गांव मे घूमती हुई गांव के उत्‍तर मे बने पंडाल मे समाप्‍त हुई। रैली मे बडी संख्‍या मे बच्‍चे गांव की महिलायें और ग्रामवासियों ने भाग लिया। स्वच्‍छता रैली के बाद एक स्‍वच्‍छता गोष्‍ठी का भी आयोजन किया गया। स्‍वच्छता गोष्‍ठी मे बोलते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि स्‍वच्‍छता से गांव मे फैलने वाली कई प्रकार की वीमारियों को खत्‍म किया जा सकता है। उन्‍होने बताया कि बदायू जनपद मे पोलियों के समाप्‍त न हो पाने के पीछे कारण है अस्‍वच्‍छता। उन्‍होने लोगों का आहवान किया कि लोग न केवल स्‍वच्‍छ शौचालय बनवाये बल्कि उनका प्रयोग करें। उन्‍होने बताया कि ग्राम पंचायत विलहरी को निर्मल ग्राम पंचायत के रूप मे प्रस्‍तावित किया गया है। निर्मल ग्राम पंचायत पुरस्‍कार पाया जा सकता है लेकिन यह केवल ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सचिव या जिला पंचायत राज अधिकारी के सहयोग से ही नही पाया जा सकता है इसके लिये सभी ग्रामवासियों का सहयोग अपेक्षित है जब तक सभी ग्रामवासी इसमे बढ चढ कर भाग नही लेगे यह कार्यक्रम सफल नही होगा।
इस अवसर पर विकास खण्‍ड म्‍याउ के खण्‍ड विकास अधिकारी श्री राम समुझ ने लोगो को स्वच्‍छता के बारे मे जानकारी उन्‍होने लोगों को विश्‍वास दिलाया कि वे इस कार्य के लिये हमेशा उनके साथ हैं। जब भी वे उनकी जरूरत समझे उनकी सेवायें ले सकते हैं।
गोष्‍ठी के मुख्‍य आकर्षण रहे मदरसा कुतुबशाह के प्रबन्‍धक जनांब शाकिब हुसैन फलाही उन्‍होने उपस्थित जनसमुदाय को बताया कि इस्‍लाम मे सफाई सुथराई आधा ईमान है। उन्‍होने लोंगों से दरखास्‍त की कि जब जिले के अधिकारी उनके गांव को साफ सुथरा बनाने का प्रयास कर रहे है तो उनका भी यह फर्ज बनता है कि वे भी अधिकारियों के कन्‍धा से कन्‍धा मिलाकर इस काम मे उनका सहयोग करें। इस अवसर पर डा0 तनवीर खां ने भी लोगों से गावं को निर्मल ग्राम बनाने मे सहयोग की अपील की । गोष्ठी की अध्‍यक्षता ग्राम प्रधान श्रीमती सुख देवी ने किया। इस अवसर पर शशीकान्‍त शर्मा सहायक विकास अधिकारी पंचाय वजीरगंज; नक्षत्रपाल सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत ; महेश कुमार गिरी; कालीचरन;शतीस चन्‍द शर्मा;रंजीत सिंह; मनोज दुबे;यूनीसेफ के जिला समन्‍वयक आदर्श शर्मा; मुशीरूददीन; प्रताप भान सिंह; जिला परियोजना समन्‍वयक अब्‍दुल अहद जांबाज; उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना समन्‍वयक श्री रविशंकर शर्मा ने की। गोष्‍ठी मे लोगों को जादू क माध्‍यम से भी स्‍वच्‍छता के बारे मे जानकारी दी गई।

Tuesday, May 11, 2010

बदायूं 11 मई,
सम्‍पूर्ण स्‍वच्‍छता अभियान के अर्न्‍तगत पंचायत राज विभाग के तत्‍वधान में विकास खण्‍ड वजींरगंज की ग्राम पंचायत कोटरा रसूला में एक विशाल स्‍वच्‍छता रैली एवं गोष्‍ठी का आयोजन किया गया रैली का शुभारम्‍भ्‍ा जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आर0एस0चौधरी द्वारा ध्‍वज दिखाकर किया गया!
इस अ‍वसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आर0एस0चौधरी ने कहा जनपद में निर्मल ग्राम योजना के अर्न्‍तगत सफलता प्राप्‍त करने हेतु जनसमुदाय की भागीदारी अत्‍यन्‍त आवश्‍यक है, उन्‍होंने जनसमुदाय से व्‍यक्तिगत शौचालय निर्माण एवं प्रयोग करने तथा गांव को खुले में शौच मुक्‍त बनाने में कन्‍धे से कन्‍धा मिलाकर ग्राम स्‍तरीय कार्यकर्ताओं एवं ग्राम प्रधान का पूरा मनोयोग से सहयोग करे, जिससे ग्राम पंचायत निर्मल ग्राम घोषित होकर महामहिम राष्‍टपति महोदया से पुरस्‍कार प्राप्‍त कर जनपद का नाम रोशन कर सके उन्‍होंने अध्‍यापकों, आंगनवाडी कार्यकत्री व स्‍कूली बच्‍चों सहित ग्रामीणों से स्‍वच्‍छता अन्‍दोलन सफल बनाने की पुरजोर अपील की।
विकास खण्‍ड वजींरगंज के सहायक विकास अधिकारी पंचायत शशिकान्‍त शर्मा ने निर्मल ग्राम के मानकों पर विस्‍तार से प्रकाश डाला, तथा ग्राम की तैयारी की आख्‍या प्रस्‍तुत की ।
कार्यकम की अध्‍यक्षता का रह सुनील कुमार अवर अभियन्‍ता ग्रामीण अभियन्‍त्रण सेवा ने कहा कि स्‍वस्‍थ मन में स्‍वस्‍थ विचार उत्‍पन्‍न होते है, इस लिए जीवन के लक्ष्‍यों में पहला लक्ष्‍य स्‍वच्‍छता अपनाना चाहिए जिससे समाज को नई दिशा मिल सके।
रैली बच्‍चों द्वारा खुली जगह पर शौच न करना, बीमारी फलेगी वरना दूर न जाओ रात विरात, शौचालय हो घर के पास जन जन ने यह ठाना है, स्‍वच्‍छता को अपनाना है आदि नारे लगाये रैली में धूप के वावजूद उत्‍साहित होकर महिलाओं द्वारा छत छज्‍जों स कार्यकम से जुडना स्‍वच्‍छता अन्‍दोलन की एक झलक परिलक्षित करता है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान के अलावा, सहायक विकास अधिकारी बिसौली श्रवण लाल सहायक विकास अधिकारी म्‍याउं नक्षत्रपाल सिंह, पंचायत उघोग बदायूं के व्‍यवस्‍थापक महेश कुमार गिरि जिला परियोजना समन्‍वयक अब्‍दुल अहद जांबाज, कालीचरन सहित दर्जनों ग्राम पंचायत सचिव उपस्थिति रहे ।
रैली एवं कार्यकम का सफल संचालन जिला स्‍वच्‍छता समन्‍वयक रवि शंकर शर्मा ने किया ।

Thursday, May 6, 2010

स्वच्छय भसुन्धरा - स्वदस्य्डी भसुन्धरा



दिनांक 6-1-2010 को स्टाफ बैठक मे जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा वर्ष 2009-10 के लिये निर्मल ग्राम पंचायतों के चयन हेतु ग्रामों के प्रस्ताव पर विचार किया। बातचीत के दौरान विकास खण्ड म्याउ के सहासयक विकास अधिकारी श्री नक्षत्रपाल सिंह ने बताया कि विकास खण्ड‍ उसावा की ग्राम पंचायत भसुन्धंरा को निर्मल ग्राम पंचायत के रूप मे विकसित किया जा सकता है। उन्होने बताया कि उकत ग्राम मे पूर्व मे ही 350 से अधिक स शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है शेष परिवारों मे शीघ्र ही शौचालयों का निर्माण किया जा सकता है क्योंकि गांव के सभी परिवार या तो जल प्रवाहित शौचालयों का प्रयोग कर रहे है या शुष्कं शौचालयों का प्रयोग कर रहे हैं। गांव मे स्थित शुष्क शौचालयों को कुछ धनराशि देकर तत्काल जल प्रवा‍हित शौचालयों मे बदला जा सकता है। उक्तो तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आर0एस0चौधरी ने ग्राम पंचायत भसुन्धंरा को निर्मल ग्राम पंचायत के रूप मे विकसित करने का निणर्य लिया और दिनांक16-1-2010 को ग्राम मे जाकर गोष्ठी की गोष्ठी मे ग्राम प्रधान श्रीमती मुख्तरी बेगम ग्राम पंचायत अधिकारी श्री मनोज दुबे प्रधानाध्यापक विनोद कुमार शर्मा,ग्राम पंचायत की आशा आंगनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिका और काफी संख्या ग्रामवासी उपस्थित हुए। ग्राम प्रधान ने जिला पंचायत राज अधिकारी के विचारों से सभी उपस्थित लोगों को अवगत पर सभी ग्रामवासी काफी खुश हुए और उन्होने अपनी ग्राम पंचायत को निर्मल ग्राम पंचायत बनाने का संकल्प लिया। इस कार्य मे ग्राम मे स्थित मदरसे के मौलवी श्री अखलाक रजा का विशेष योगदान रहा। जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी लाभार्थियों को 1500 रू की धनराशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
दिनांक 23-1-2010 को ग्राम पंचायत मे जिला पंचायत राज अधिकारी पुन: उपस्थित हुए। उन्होने ग्राम पंचायत के सचिव और ग्राम प्रधान से शौचालयों के निर्माण की प्रगति का कपता किया। ग्राम पंचायत के सचिव श्री मनोज दुबे ने वताया कि ग्राम मे 65 से अधिक शौचालयों पर निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम लाभार्थी जिन्हो्न गढढे खोद लिये हो उन्हे 1000 रू का चेक दे दिया जाय। इस पर पता चला कि 18 लोगों ने अपने गढढे खोद लिये हैं ग्राम प्रधान ने सभी लाभार्थियों को चेक का वितरण किया।
ग्राम प्रधान लाभार्थी को चेक वितरित करते हुए
दिनांक 4-5-2010 को ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत मे महिलाओं की बैठक की बैठक मे बढी संख्या मे महिलाए उपस्थित हुई। ग्राम प्रधान ने सभी से सहयोग की अपील की। सभी उपस्थित महिलाओं ने ग्राम प्रधान को अपने ग्राम पंचायत को निर्मल ग्राम पंचायत बनाने मे भरपूर सहयोग करने का अश्वासन दिया।
फोटो ग्राम प्रधान महिलाओं की बैठक करते हुए। दिनांक 5-5-2010 को सहायक विकास अधिकारी पंचायत उसावा ने ग्राम मे विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होने विकास खण्ड मे तैनात सफाई कर्मियों एवं ग्रामवासियों के सहयोग से गांव मे खण्डजो एवं नालियों की सफाई करवाई।
फोटो सहायक विकास अधिकारी उसावा ग्राम मे सफाई अभियान का निरीक्षण करते हुए।
दिनांक 17-1-2010 को जिला परियोजना समन्वयक अब्दुल अहद जांबाज ने ग्राम मे निर्मित‍ कराये जा रहे शौचालयों का निरीक्षण किया गया।
जू‍नियर पाठशाला के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार शर्मा,एवं प्राइमरी पाठशाला के प्रधानाध्यापक छेदालाल नियमित रूप से बच्चों को स्वच्छता के संबन्ध मे बताया जाता है।
जू‍नियर पाठशाला के प्रधानाध्या्पक विनोद कुमार शर्मा बच्चों को स्वच्छ ता के संबन्ध मे जानकारी देते हुए।
दिनांक 21-2-2010 को ग्राम मे श्री महेश कुमार गिरी एवं जिला परियोजना समन्व्यक श्री अब्दुल अहद जांबाज द्वारा ग्राम मै तैनात प्रमुख स्टेक होल्डस की बैठक की और उनसे गांव को निर्मल ग्राम पंचायत बनाने मे सहयोग की अपील की बैठक क सम्बोधित करते हुए श्री महेश कुमार गिरी।

स्वच्छ भसुन्धरा स्वस्थ भसुन्धरा


दिनांक 6.5.2010 को विकास खण्ड उसावां की ग्राम पंचायत भसुन्दरा में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जागरूकता रैली व गोष्ठी का आयोजन किया गया । मुख्य विकास अधिकारी के प्रतिनिधि खण्ड विकास अधिकारी,उसावां हरीश चन्द्र सिंह द्वारा हरी झण्डी दि‍खाकर स्वच्छता रैली को रवाना किया गया
स्कूल के बच्चो एवं ग्रामवासियों द्वारा संयुक्त रूप से रैली के माध्यम से ग्रामवासियों को स्वच्छता सन्देश देते हुये जागरूक किया गया तत्पश्चात ग्राम पंचायत में एक स्वच्छता गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें लगभग 1500 महिलाओं पुरूषो और बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया
तथा निर्मल ग्राम पुरस्कार प्राप्त करने हेतु ग्राम में पूर्ण स्वच्छ्ता अपनाने का संकल्प लिया जिला पंचायत राज अधिकारी,आर0एस0चौधरी द्वारा लोगों को खुले में शौच करने एवं शुष्क शौचालयो के प्रयोग से होने वाली बीमारियों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी श्री चौधरी द्वारा बताया गया कि जब तक लोग शुष्कं शौचालय का प्रयोग एवं खुले में शौच जाना बन्द नही करेगे तब तक जिले से पोलियों को समाप्त नही किया जा सकता। खण्ड विकास अधिकारी उसावां द्वारा ग्रामवासियों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गयी रैली में विकास खण्ड उसावां के समस्त ग्राम पंचायत सचिव एवं रिजोला न्याय पंचायत के समस्त‍ प्रधान एवं प्रेरक सम्पूर्ण स्वच्छ्ता अभियान के जिला समन्वयक अब्दुल अहद जांबाज स0वि0अ0 पंचायत उझानी के0पी0 वर्मा, म्याउं नक्षत्रपाल कार्यालय सहायक महेश कुमार गिरि,रोहिताश कुमार कालीचरन एवं पंचायत विभाग के अन्य लोगों ने भी भाग लिया कार्यकम के आयोजन में ग्राम प्रधान श्रीमती मुखतरी बेंगम ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज दुबे,प्रधानाध्यापक विनोद कुमार शर्मा, छेदालाल एवं स0वि0अ0 पंचायत विकास खण्ड उसावां ने योगदान दिया गोष्ठी का संचालन स0वि0अ0 पंचायत वजींरगंज शशिकान्त‍ शर्मा,तथा अध्यक्षता अखलाक रजा ने की