Thursday, May 13, 2010

ग्राम पंचायत विलहरी मे स्व्च्छ‍ता रैली एवं स्व‍च्छ‍ता गोष्ठी

13 मई 2010
दिनांक 13 मई 2010 को ग्राम पंचायत विलहरी मे स्‍वच्छता रैली और गोष्‍ठी का आयोजन किया गया। स्‍वच्‍छता रैली को जिले के मुख्‍य विकास अधिकारी श्री चन्‍द्रकान्‍त ने झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पूरे गांव मे घूमती हुई गांव के उत्‍तर मे बने पंडाल मे समाप्‍त हुई। रैली मे बडी संख्‍या मे बच्‍चे गांव की महिलायें और ग्रामवासियों ने भाग लिया। स्वच्‍छता रैली के बाद एक स्‍वच्‍छता गोष्‍ठी का भी आयोजन किया गया। स्‍वच्छता गोष्‍ठी मे बोलते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि स्‍वच्‍छता से गांव मे फैलने वाली कई प्रकार की वीमारियों को खत्‍म किया जा सकता है। उन्‍होने बताया कि बदायू जनपद मे पोलियों के समाप्‍त न हो पाने के पीछे कारण है अस्‍वच्‍छता। उन्‍होने लोगों का आहवान किया कि लोग न केवल स्‍वच्‍छ शौचालय बनवाये बल्कि उनका प्रयोग करें। उन्‍होने बताया कि ग्राम पंचायत विलहरी को निर्मल ग्राम पंचायत के रूप मे प्रस्‍तावित किया गया है। निर्मल ग्राम पंचायत पुरस्‍कार पाया जा सकता है लेकिन यह केवल ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सचिव या जिला पंचायत राज अधिकारी के सहयोग से ही नही पाया जा सकता है इसके लिये सभी ग्रामवासियों का सहयोग अपेक्षित है जब तक सभी ग्रामवासी इसमे बढ चढ कर भाग नही लेगे यह कार्यक्रम सफल नही होगा।
इस अवसर पर विकास खण्‍ड म्‍याउ के खण्‍ड विकास अधिकारी श्री राम समुझ ने लोगो को स्वच्‍छता के बारे मे जानकारी उन्‍होने लोगों को विश्‍वास दिलाया कि वे इस कार्य के लिये हमेशा उनके साथ हैं। जब भी वे उनकी जरूरत समझे उनकी सेवायें ले सकते हैं।
गोष्‍ठी के मुख्‍य आकर्षण रहे मदरसा कुतुबशाह के प्रबन्‍धक जनांब शाकिब हुसैन फलाही उन्‍होने उपस्थित जनसमुदाय को बताया कि इस्‍लाम मे सफाई सुथराई आधा ईमान है। उन्‍होने लोंगों से दरखास्‍त की कि जब जिले के अधिकारी उनके गांव को साफ सुथरा बनाने का प्रयास कर रहे है तो उनका भी यह फर्ज बनता है कि वे भी अधिकारियों के कन्‍धा से कन्‍धा मिलाकर इस काम मे उनका सहयोग करें। इस अवसर पर डा0 तनवीर खां ने भी लोगों से गावं को निर्मल ग्राम बनाने मे सहयोग की अपील की । गोष्ठी की अध्‍यक्षता ग्राम प्रधान श्रीमती सुख देवी ने किया। इस अवसर पर शशीकान्‍त शर्मा सहायक विकास अधिकारी पंचाय वजीरगंज; नक्षत्रपाल सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत ; महेश कुमार गिरी; कालीचरन;शतीस चन्‍द शर्मा;रंजीत सिंह; मनोज दुबे;यूनीसेफ के जिला समन्‍वयक आदर्श शर्मा; मुशीरूददीन; प्रताप भान सिंह; जिला परियोजना समन्‍वयक अब्‍दुल अहद जांबाज; उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला परियोजना समन्‍वयक श्री रविशंकर शर्मा ने की। गोष्‍ठी मे लोगों को जादू क माध्‍यम से भी स्‍वच्‍छता के बारे मे जानकारी दी गई।

No comments:

Post a Comment