सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के अर्न्तगत पंचायत राज विभाग के तत्वधान में विकास खण्ड वजींरगंज की ग्राम पंचायत कोटरा रसूला में एक विशाल स्वच्छता रैली एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया रैली का शुभारम्भ्ा जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आर0एस0चौधरी द्वारा ध्वज दिखाकर किया गया!
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आर0एस0चौधरी ने कहा जनपद में निर्मल ग्राम योजना
विकास खण्ड वजींरगंज के सहायक विकास अधिकारी पंचायत शशिकान्त शर्मा ने निर्मल ग्राम के मानकों पर विस्तार से प्रकाश डाला, तथा ग्राम की तैयारी की आख्या प्रस्तुत की ।
कार्यकम की अध्यक्षता का रहे सुनील कुमार अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा ने कहा कि स्वस्थ मन में स्वस्थ विचार उत्पन्न होते है, इस लिए जीवन के लक्ष्यों में पहला लक्ष्य स्वच्छता
रैली बच्चों द्वारा खुली जगह पर शौच न करना, बीमारी फलेगी वरना दूर न जाओ रात विरात, शौचालय हो घर के पास जन जन ने यह ठाना है, स्वच्छता को अपनाना है आदि नारे लगाये रैली में धूप के वावजूद उत्साहित होकर महिलाओं द्वारा छत छज्जों से कार्यकम से जुडना स्वच्छता अन्दोलन की एक झलक परिलक्षित करता है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान के अलावा, सहायक विकास अधिकारी बिसौली श्रवण लाल सहायक विकास अधिकारी म्याउं नक्षत्रपाल सिंह, पंचायत उघोग बदायूं के व्यवस्थापक महेश कुमार गिरि जिला
रैली एवं कार्यकम का सफल संचालन जिला स्वच्छता समन्वयक रवि शंकर शर्मा ने किया ।
No comments:
Post a Comment