Tuesday, May 11, 2010

बदायूं 11 मई,
सम्‍पूर्ण स्‍वच्‍छता अभियान के अर्न्‍तगत पंचायत राज विभाग के तत्‍वधान में विकास खण्‍ड वजींरगंज की ग्राम पंचायत कोटरा रसूला में एक विशाल स्‍वच्‍छता रैली एवं गोष्‍ठी का आयोजन किया गया रैली का शुभारम्‍भ्‍ा जनपद के जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आर0एस0चौधरी द्वारा ध्‍वज दिखाकर किया गया!
इस अ‍वसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आर0एस0चौधरी ने कहा जनपद में निर्मल ग्राम योजना के अर्न्‍तगत सफलता प्राप्‍त करने हेतु जनसमुदाय की भागीदारी अत्‍यन्‍त आवश्‍यक है, उन्‍होंने जनसमुदाय से व्‍यक्तिगत शौचालय निर्माण एवं प्रयोग करने तथा गांव को खुले में शौच मुक्‍त बनाने में कन्‍धे से कन्‍धा मिलाकर ग्राम स्‍तरीय कार्यकर्ताओं एवं ग्राम प्रधान का पूरा मनोयोग से सहयोग करे, जिससे ग्राम पंचायत निर्मल ग्राम घोषित होकर महामहिम राष्‍टपति महोदया से पुरस्‍कार प्राप्‍त कर जनपद का नाम रोशन कर सके उन्‍होंने अध्‍यापकों, आंगनवाडी कार्यकत्री व स्‍कूली बच्‍चों सहित ग्रामीणों से स्‍वच्‍छता अन्‍दोलन सफल बनाने की पुरजोर अपील की।
विकास खण्‍ड वजींरगंज के सहायक विकास अधिकारी पंचायत शशिकान्‍त शर्मा ने निर्मल ग्राम के मानकों पर विस्‍तार से प्रकाश डाला, तथा ग्राम की तैयारी की आख्‍या प्रस्‍तुत की ।
कार्यकम की अध्‍यक्षता का रह सुनील कुमार अवर अभियन्‍ता ग्रामीण अभियन्‍त्रण सेवा ने कहा कि स्‍वस्‍थ मन में स्‍वस्‍थ विचार उत्‍पन्‍न होते है, इस लिए जीवन के लक्ष्‍यों में पहला लक्ष्‍य स्‍वच्‍छता अपनाना चाहिए जिससे समाज को नई दिशा मिल सके।
रैली बच्‍चों द्वारा खुली जगह पर शौच न करना, बीमारी फलेगी वरना दूर न जाओ रात विरात, शौचालय हो घर के पास जन जन ने यह ठाना है, स्‍वच्‍छता को अपनाना है आदि नारे लगाये रैली में धूप के वावजूद उत्‍साहित होकर महिलाओं द्वारा छत छज्‍जों स कार्यकम से जुडना स्‍वच्‍छता अन्‍दोलन की एक झलक परिलक्षित करता है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान के अलावा, सहायक विकास अधिकारी बिसौली श्रवण लाल सहायक विकास अधिकारी म्‍याउं नक्षत्रपाल सिंह, पंचायत उघोग बदायूं के व्‍यवस्‍थापक महेश कुमार गिरि जिला परियोजना समन्‍वयक अब्‍दुल अहद जांबाज, कालीचरन सहित दर्जनों ग्राम पंचायत सचिव उपस्थिति रहे ।
रैली एवं कार्यकम का सफल संचालन जिला स्‍वच्‍छता समन्‍वयक रवि शंकर शर्मा ने किया ।

No comments:

Post a Comment