Thursday, May 6, 2010

स्वच्छय भसुन्धरा - स्वदस्य्डी भसुन्धरा



दिनांक 6-1-2010 को स्टाफ बैठक मे जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा वर्ष 2009-10 के लिये निर्मल ग्राम पंचायतों के चयन हेतु ग्रामों के प्रस्ताव पर विचार किया। बातचीत के दौरान विकास खण्ड म्याउ के सहासयक विकास अधिकारी श्री नक्षत्रपाल सिंह ने बताया कि विकास खण्ड‍ उसावा की ग्राम पंचायत भसुन्धंरा को निर्मल ग्राम पंचायत के रूप मे विकसित किया जा सकता है। उन्होने बताया कि उकत ग्राम मे पूर्व मे ही 350 से अधिक स शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है शेष परिवारों मे शीघ्र ही शौचालयों का निर्माण किया जा सकता है क्योंकि गांव के सभी परिवार या तो जल प्रवाहित शौचालयों का प्रयोग कर रहे है या शुष्कं शौचालयों का प्रयोग कर रहे हैं। गांव मे स्थित शुष्क शौचालयों को कुछ धनराशि देकर तत्काल जल प्रवा‍हित शौचालयों मे बदला जा सकता है। उक्तो तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आर0एस0चौधरी ने ग्राम पंचायत भसुन्धंरा को निर्मल ग्राम पंचायत के रूप मे विकसित करने का निणर्य लिया और दिनांक16-1-2010 को ग्राम मे जाकर गोष्ठी की गोष्ठी मे ग्राम प्रधान श्रीमती मुख्तरी बेगम ग्राम पंचायत अधिकारी श्री मनोज दुबे प्रधानाध्यापक विनोद कुमार शर्मा,ग्राम पंचायत की आशा आंगनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिका और काफी संख्या ग्रामवासी उपस्थित हुए। ग्राम प्रधान ने जिला पंचायत राज अधिकारी के विचारों से सभी उपस्थित लोगों को अवगत पर सभी ग्रामवासी काफी खुश हुए और उन्होने अपनी ग्राम पंचायत को निर्मल ग्राम पंचायत बनाने का संकल्प लिया। इस कार्य मे ग्राम मे स्थित मदरसे के मौलवी श्री अखलाक रजा का विशेष योगदान रहा। जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी लाभार्थियों को 1500 रू की धनराशि उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
दिनांक 23-1-2010 को ग्राम पंचायत मे जिला पंचायत राज अधिकारी पुन: उपस्थित हुए। उन्होने ग्राम पंचायत के सचिव और ग्राम प्रधान से शौचालयों के निर्माण की प्रगति का कपता किया। ग्राम पंचायत के सचिव श्री मनोज दुबे ने वताया कि ग्राम मे 65 से अधिक शौचालयों पर निर्माण कार्य प्रारम्भ हो गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम लाभार्थी जिन्हो्न गढढे खोद लिये हो उन्हे 1000 रू का चेक दे दिया जाय। इस पर पता चला कि 18 लोगों ने अपने गढढे खोद लिये हैं ग्राम प्रधान ने सभी लाभार्थियों को चेक का वितरण किया।
ग्राम प्रधान लाभार्थी को चेक वितरित करते हुए
दिनांक 4-5-2010 को ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत मे महिलाओं की बैठक की बैठक मे बढी संख्या मे महिलाए उपस्थित हुई। ग्राम प्रधान ने सभी से सहयोग की अपील की। सभी उपस्थित महिलाओं ने ग्राम प्रधान को अपने ग्राम पंचायत को निर्मल ग्राम पंचायत बनाने मे भरपूर सहयोग करने का अश्वासन दिया।
फोटो ग्राम प्रधान महिलाओं की बैठक करते हुए। दिनांक 5-5-2010 को सहायक विकास अधिकारी पंचायत उसावा ने ग्राम मे विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होने विकास खण्ड मे तैनात सफाई कर्मियों एवं ग्रामवासियों के सहयोग से गांव मे खण्डजो एवं नालियों की सफाई करवाई।
फोटो सहायक विकास अधिकारी उसावा ग्राम मे सफाई अभियान का निरीक्षण करते हुए।
दिनांक 17-1-2010 को जिला परियोजना समन्वयक अब्दुल अहद जांबाज ने ग्राम मे निर्मित‍ कराये जा रहे शौचालयों का निरीक्षण किया गया।
जू‍नियर पाठशाला के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार शर्मा,एवं प्राइमरी पाठशाला के प्रधानाध्यापक छेदालाल नियमित रूप से बच्चों को स्वच्छता के संबन्ध मे बताया जाता है।
जू‍नियर पाठशाला के प्रधानाध्या्पक विनोद कुमार शर्मा बच्चों को स्वच्छ ता के संबन्ध मे जानकारी देते हुए।
दिनांक 21-2-2010 को ग्राम मे श्री महेश कुमार गिरी एवं जिला परियोजना समन्व्यक श्री अब्दुल अहद जांबाज द्वारा ग्राम मै तैनात प्रमुख स्टेक होल्डस की बैठक की और उनसे गांव को निर्मल ग्राम पंचायत बनाने मे सहयोग की अपील की बैठक क सम्बोधित करते हुए श्री महेश कुमार गिरी।

No comments:

Post a Comment