Thursday, May 6, 2010

स्वच्छ भसुन्धरा स्वस्थ भसुन्धरा


दिनांक 6.5.2010 को विकास खण्ड उसावां की ग्राम पंचायत भसुन्दरा में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत जागरूकता रैली व गोष्ठी का आयोजन किया गया । मुख्य विकास अधिकारी के प्रतिनिधि खण्ड विकास अधिकारी,उसावां हरीश चन्द्र सिंह द्वारा हरी झण्डी दि‍खाकर स्वच्छता रैली को रवाना किया गया
स्कूल के बच्चो एवं ग्रामवासियों द्वारा संयुक्त रूप से रैली के माध्यम से ग्रामवासियों को स्वच्छता सन्देश देते हुये जागरूक किया गया तत्पश्चात ग्राम पंचायत में एक स्वच्छता गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें लगभग 1500 महिलाओं पुरूषो और बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया
तथा निर्मल ग्राम पुरस्कार प्राप्त करने हेतु ग्राम में पूर्ण स्वच्छ्ता अपनाने का संकल्प लिया जिला पंचायत राज अधिकारी,आर0एस0चौधरी द्वारा लोगों को खुले में शौच करने एवं शुष्क शौचालयो के प्रयोग से होने वाली बीमारियों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी श्री चौधरी द्वारा बताया गया कि जब तक लोग शुष्कं शौचालय का प्रयोग एवं खुले में शौच जाना बन्द नही करेगे तब तक जिले से पोलियों को समाप्त नही किया जा सकता। खण्ड विकास अधिकारी उसावां द्वारा ग्रामवासियों को स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गयी रैली में विकास खण्ड उसावां के समस्त ग्राम पंचायत सचिव एवं रिजोला न्याय पंचायत के समस्त‍ प्रधान एवं प्रेरक सम्पूर्ण स्वच्छ्ता अभियान के जिला समन्वयक अब्दुल अहद जांबाज स0वि0अ0 पंचायत उझानी के0पी0 वर्मा, म्याउं नक्षत्रपाल कार्यालय सहायक महेश कुमार गिरि,रोहिताश कुमार कालीचरन एवं पंचायत विभाग के अन्य लोगों ने भी भाग लिया कार्यकम के आयोजन में ग्राम प्रधान श्रीमती मुखतरी बेंगम ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज दुबे,प्रधानाध्यापक विनोद कुमार शर्मा, छेदालाल एवं स0वि0अ0 पंचायत विकास खण्ड उसावां ने योगदान दिया गोष्ठी का संचालन स0वि0अ0 पंचायत वजींरगंज शशिकान्त‍ शर्मा,तथा अध्यक्षता अखलाक रजा ने की

No comments:

Post a Comment