Monday, July 26, 2010

स्‍वच्‍छकार महिलाओं ने अपने झाडू, पन्‍जा, टोकरी जिलाधिकारी समक्ष समर्पित किये।

जिलाधिकारी श्री अमित गुप्‍ता ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सम्‍पूर्ण स्‍वच्‍छता अभियान एवं वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु ग्राम पंचायत रेहडिया का दौरा किया तथा अपराहन 1 बजे स्‍वच्‍छकारों के समर्पण कार्यक्रम हेतु रेहडिया मन्दिर परिसर में पहुचे, वहॉ पूर्व में शुष्‍क शौचालयों में काम कर रहे 11 स्‍वच्‍छकार महिलाओं ने जिलाधिकारी महोदय के समक्ष अपने झाडू, पंजा, टोकरी समर्पित कर दिये तथा शपथ लिया की आज के बाद वह शुष्‍क शौचालयों से मैला नही उठायेगे, जिस पर जिलाधिकारी ने अपने समक्ष समर्पित टोकरी जलवाये तथा अस्‍वच्‍छ पेशे में लगी महिलाओं में से श्रीमती अंगूरी देवी पत्‍नी नन्‍हें लाल एव श्रीमती राम श्री पत्‍नी रामस्‍वरूप को बी0पी0एल0 कार्ड दिया तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह अस्‍वच्‍छ पेशे में लगे परिवारों के बच्‍चों को भारत सरकार से मिलने वाली विशेष छात्रवृत्ति का लाभ दिलाये उन्‍होंने मौके पर ही सभी स्‍वच्‍छकारों को स्‍वच्‍छ शौचालय निर्माण हेतु एक एक हजार रूपये की धनराशि भी प्रदान की। गांव के कुछ लोग उन्‍हें मैला उठाने के कार्य हेतु मजबूर करते है, इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई व्‍यक्ति स्‍वच्‍छकारों को इस कार्य के लिए मजबूर करता है तो इसकी तत्‍काल सूचना उन्‍हें या अपर जिलाधिकारी, उप जिला जिलाधिकारी या थाने को दें। उन्‍होंने लोगों को अगाह किया यदि कोई व्‍यक्ति इस प्रकार का कृत्‍य करने को मजबूर करता है तो उसे तत्‍काल जेल भेजा जायेगा। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उपस्थित अधिकारियों ने श्री वीरेश पुत्र महावीर सिंह के शुष्‍क शौचालय को मौके पर ही तोड दिया। जिलाधिकारी ने सभी जनपद वासियों से अपील की कि वह अपन घरों से तत्‍काल शुष्‍क शौचालय समाप्‍त करें। यदि एक पक्ष के भीतर शुष्‍क शौचालय समाप्‍त नही किये जाते तो सम्‍बन्धित के विरूद्ध दण्‍डात्‍मक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को अस्‍वच्‍छ पेशे में लगे लोगों के पुनर्वास के भी निर्देश दिये। ग्राम पंचायत रेहडिया में 156 शुष्‍क शौचालय थे जिसमें 81 शौचालय ध्‍वस्‍त किये जा चुके है तथा 45 ध्‍वस्‍त शौचालयों को जल प्रवाहित शौचालय में परिवर्तित कर दिये गये है। शेष शुष्‍क शौचालय भी एक सप्‍ताह के अन्‍दर जल प्रवाहित शौचालयों में परिवर्तित कर दिये जायेगे। यह जानकारी खण्‍ड विकास अधिकारी वजीरगंज श्री भीमजी उपाध्‍याय ने जिलाधिकारी को दी।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी वन प्रभाग बदायूं, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आर0एस0चौधरी, यूनीसेफ के परीक्षित सेठ,जिला परियोजना समन्‍वयक अब्‍दुल अहद जांबाज, खण्‍ड विकास अधिकारी वजीरगंज श्री भीमजी उपाध्‍याय के अलावा ग्राम प्रधान सहित सैकडो गणमान्‍य लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment