श्री के0पी0 वर्मा स0वि0अ0 पं0 के ग्राम वासियों को शुष्क शौचालय से क्या क्या नुकसान एवं जल प्रवाहित शौचालय परिवर्तिति होने में क्या क्या फायदा है, विस्तार से बताया तथा तकनीकी मार्ग दर्शन कराया।
श्री मुहम्मद फाजिल प्रेरक ने सभी को शुष्क शौचालय समाप्त कर जल प्रवाहित शौचालयों को बनवाने हेतु सभी को बताया।
श्री शमशाद, पप्पू, कमशाद, रहीश मोहम्मद, समीर अहमद, इरफान, मुख्तरी, कमालउददीन, कल्लू, सत्यवीर आदि लाभार्थियों से शौचालय पूर्ण कर लिए है इनकी प्रधान द्वारा चैक एवं नकद धनराशि 1000.00 वितरित की। लाभार्थियों द्वारा बताया गया कि हम सब शुष्क शौचालय ध्वस्त कर जल प्रवाहित शौचालयों का संकल्प लेते है कि हम इस क़त्य कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करेगे।
गोष्ठी में सभी को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही कार्य पूर्ण कर लेगे।
गोष्ठी में श्रीमती मिथलेश कुमारी प्र0अ0 गाजी प्रिन्स स0अ0 ममता रानी व निहालउददीन शिक्षामित्र तथा ओमवती ए0एन0एम0 ने भी विचार व्यक्त किये।
No comments:
Post a Comment