Sunday, July 18, 2010


17 जुलाई 2010
दिनांक 17 जुलाई 2010 को खण्‍ड विकास अधिकारी जगत श्री प्रभु दयाल द्वारा ग्राम पंचायत खेडा बुजुर्ग में 25 लाभार्थियों को एक एक हजार रूपये का चैक शौचालय निर्माण हेतु लाभार्थियों को दिया। चैक वितरण के बाद ग्राम पंचायत में एक स्‍वच्‍छता गोष्‍ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए खण्‍ड विकास अधिकारी श्री प्रभु दयाल ने ग्रामवासियों का आहवान किया कि गांव में उपलब्‍ध सभी शुष्‍क शौचालयों को एक माह में जल प्रवाहित शौचालयों में बदल दिया जाय। इन्‍होने लोगों को बताया कि शुष्‍क शौचालयों से कई प्रकार की बीमारियॉ होती है जिस पर गरीबों का काफी पैसा ईलाज में खर्च हो जाता है।

शुष्‍क शौचालयों को जल प्रवाहित शौचालयों में परिवर्तित कर इन बीमारियों से निजात पायी जा सकती है। 25 लाभार्थियों को चैक वितरित किये जाने के बाद अब तक 40 लाभार्थियों को चैक वितरित किया जा चुका है जिनमें से 05 लोगों द्वारा निर्माण कार्य प्रारम्‍भ कर दिया गया है। ग्राम में कुल 80 लाभार्थियों द्वारा गडढे खोदे जा चुके है। इस अवसर पर जिला परियोजना समन्‍वयक श्री रविशंकर शर्मा, स‍हायक विकास अधिकारी पं0 जगत श्री सुभाष चन्‍द्र, ग्राम पंचायत अधिकारी श्री नवीन शर्मा तथा प्रेरक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment