Monday, July 19, 2010

17 जुलाई 2010 ग्राम पंचायत दूगो विकास खण्‍ड वजीरगंज में स्‍वच्‍छता गोष्‍ठी का आयोजन खण्‍ड विकास अधिकारी भीम जी उपाध्‍याय की अध्‍यक्षता में किया गया है गोष्‍ठी में खण्‍ड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि शुष्‍क शौचालय समाज के लिये एक अभिशाप है और मैला ढोने की प्रथा सामाजिक समरसता पर कुठाराघात है इसे समाप्‍त करने पर ही देश एवं समाज का विकास सम्‍भव है। संचालन कर रहे स0वि0अ0 पं0 शशिकान्‍त द्वारा ग्राम में संचालित 135 शुष्‍क शौचालयो को बन्‍द कराते हुये उन्‍हे जल प्रवाहित शौचालयों मे परिवर्तित करने हेतु 21 लाभार्थियों को एक हजार रूपय का चैक खण्‍ड विकास अधिकारी से वितरित कराये सचिव सतीश चन्‍द्र मिश्रा व प्रधान नासिर खॉ द्वारा 15 दिन में समस्‍त शुष्‍क शौचालयों को जल प्रवाहित शौचालयों में परिवर्तित कराने का आश्‍वासन दिया।

No comments:

Post a Comment