Saturday, July 17, 2010

9 जुलाई 2010
दिनांक 9 जुलाई को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के अर्न्तगत पंचायती राज; ग्राम्य विकास; बेसिक शिक्षा; महिला एवं बाल विकास तथा स्वा‍स्य विभाग के सभी जिला एवं विकास खण्ड स्तयरीय अधिकारियों की एक कार्यशाला का
आयोजन विकास भवन के सभागार मे किया गया। उक्त कार्यशाला मे जिलाधिकारी श्री अमित गुप्ता के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्रकान्त; अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री उदय राज; मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी श्री आर0एन0 हरित;अपर जिलाधिकारी वित्‍त एवं राजस्‍व श्री मनोज कुमार;

श्री; बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री ओ0पी0राय ; जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री संदीप कुमार सिंह ;जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय शर्मा श्री; सहित सभी नगरपालिकाओं के अधिशासी अधिकारी सामिल हुए। कार्यशाला मे लोगों को सम्बोधित करते हुए

जिलाधिकारी श्री अमित गुप्ता ने कहा कि जिस समय उन्होने जनपद मे योगदान किया उस समय लोग कह रहे थे कि बदायू एक गन्दा जनपद है लेकिन उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान इस प्रकार की कोई बात नजर नही आ रही थी लेकिन जब उनके द्वारा ग्राम रमजानपुर का भ्रमण किया गया तब उन्हे पता चला कि लोग बदायू को गन्दा क्यों कहते हैं।

जब उन्होने रमजानपुर गांव मे उठाउ शौचालयों को देखा तो वे हतप्रभ रह गये। उन्हे विश्वास नही हो रहा था कि बदायू के ग्रामीण क्षेत्रों मे मध्य युगीन सभ्यता के अवशेष अब भी जीवित है यह देखकर उन्हे बहुत कष्ट हुआ और उन्होने इस

मध्ययुगीन परम्पीरा को समाप्त करने का संकल्प लिया है। उसी के तहत आज की कार्यशाला का आयोजन किया गया है। उन्होने सभी उपस्थित अधिकारियों का आहवान किया कि वे इसे शासकीय न समझ कर एक सामाजिक कार्य समझे और अपनी संतुष्टि के लिये प्रयास करे।


जिलाधिकारी महोदय ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि वे अपने विभाग मै तैनात शिक्षकों को भी प्रेरित करे कि जिनके घरों मे शुष्क शौचालय है वे न केवल अपने शौचालयों को जल प्रवाहित शौचालयों मे परिवर्तित करे बल्कि आस पास के लोगों को भी इस कार्य के लिये प्रेरित करें। ‍जिलाधिकारी ने नेहरू युवा केन्द्रो के जिला समन्वयक से कहा कि उनके स्वयं सेवक जो गावों मे तैनात है


उन्हे प्रेरक के रूप मे तैनात करने की कार्यवाही करें। इस पर नेहरू युवा केन्द्र के समन्वयक श्री यादव ने बताया कि उनके संगठन के तीन से चार युवा हर विकास खण्ड मे हैं। इन युवाओं को खण्ड स्तरीय प्रेरक के रूप मे प्रयोग किया जा सकता है। जिलाधिकारी महोदय ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे खण्ड स्तर पर उपलब्ध नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं को खण्ड स्तरीय प्रेरक के रूप मे चयन कर उनका प्रशिक्षण कराकर अभियान मे लगायें।

जिलाधिकारी महोदय ने चिकित्सा विभाग के उपस्थिति मुख्‍य चिकित्साधिकारी और अन्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि वे चयनित ग्रामों मे नियमित टीकाकरण कराये; स्वास्य्य कैंपों का आयोजन करें; स्कूलों मे बच्चों का स्वा‍स्य्र परीक्षण कराये तथा ग्राम निधि मे भेजे जाने वाले वीस हजार रूपयों का ग्राम की सफाई मे प्रयोग करें। कार्यशाला मे बोलते हुए श्री गुप्ता ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि चयनित ग्रामों


मे वांछित धनराशि तत्काल भिजवायें तथा प्रेरकों का मानदेय भुगतान मे देरी कदापि न की जाय। जैसे जैसे प्रस्ताव प्राप्त हो रहे है उनकी धनराशि तत्काल भिजवा दी जाय।जिलाधिकारी महोदय ने जिला पंचायत राज अधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि वे ग्राम प्रधानों ग्राम पंचायत सचिवों तथा प्रेरकों की कार्यशाला तत्काल आयोजित कर ले।


जलनिगम को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी महोदय ने अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि चयनित ग्रामों मे जो हैण्ड पम्प स्थाई रूप से खराब है उन्हे तत्काल रीबोर करा दिया जाय तथा प्रत्येक हैण्डपम्प के पास आवश्य कतानुसार सोख्ता गढढा बनवाया जाय। जिला विकास अधकारी को निर्देशित करते हुए

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि अस्वच्छ पेशे मे लगे लोगों के पुर्नवास की तत्काल व्यवस्थात की जाय; उनके बच्चों के विशेष छात्रव़ति दिलाई जाय तथा जो लोग पात्र है उन्हे अन्योत्दय तथा वी पी एल के कार्ड वनवाये जायं तथा पात्रता के अनुसार पेशन भी दिलवाई जाय।

इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्रकान्त ने कार्याशाला मे उपस्थित अधिकारियों से आहवान किया कि इस अभियान मे मिशनरी जील से जुडे;

कम समय मे लक्ष्य पूरा करे तथा नियमित मानीटरिंग करें। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने सभी को अपना लक्ष्‍य निर्धारित करने तथा उसके अनुरूप प्रयास करने की सलाह दी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री उदय राज ने लोगों को प्रेरित कर इस

अभियान मे जोडने की सलाह दी। कार्यशाला को बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री ओ0पी0राय मुख्य चिकित्साधिकारी नेहरू युवा केन्द्र् के जिला समन्वायक ने भी सम्बोधित किया।

No comments:

Post a Comment