Wednesday, July 14, 2010

उरैना

12 जुलाई 2010 जिलाधिकारी बदायूं के सर्वोच्‍च प्राथमिकता के कार्यक्रम शुष्‍क शौचालय उन्‍मूलन के अन्‍तर्गत चयनित ग्राम उरैना विकास खण्‍ड वजीरगंज में स्‍वच्‍छता गोश्ठी का आयोजन खण्‍ड विकास अधिकारी भीम जी उपाध्‍याय की अध्‍यक्षता में किया गया खण्‍ड विकास अधिकारी द्वारा
बताया गया कि शुष्‍क शौचालय समाज की वह कुरीती है जिसे मिटाकर ही सर्वसमाज की परिकल्‍पना को पूरा किया जा सकता है संचालन कर रहे स0वि0अ0 पं0 शशिकान्‍त शर्मा द्वारा शुष्‍क शौचालय के प्रयोग से होने वाली बीमारियों व मैला ढोने से होने वाले समाजिक पतन पर प्रकाश डाला गया गोश्‍ठी में खण्‍ड विकास अधिकारी द्वारा 20 लाभार्थियों को शौचालय बनाने हेतु एक हजार रू0 अनुदान के चैक उपलब्‍ध कराये गये तथा मेला ढोने वाली महिला राजवती पत्‍नी सियाराम को बी0पी0एल0 का कार्ड दिया
गया ग्राम में स्‍वच्‍छता अभियान के अन्‍तर्गत सफाई कर्मियों द्वारा सफाई का कार्य किया गया सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राम सक्‍सेना व सा0वि0अ0 मंगली राम द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी सचिव सतीशचन्‍द्र मिश्रा व प्रधान रुफत अली द्वारा सभी का आभार व्‍यक्‍त करते हुए दस दिन में समस्‍त शुष्‍क शौचालय को जलबन्‍ध शौचालय में परिवर्तित करने का अश्‍वासन दिया गया।

No comments:

Post a Comment