Wednesday, July 21, 2010

दिनांक 20 जुलाई को सम्‍पूर्ण स्‍वच्‍छता कारयक्रम के अर्न्‍तगत विकास खण्‍ड अमियापुर की ग्राम पंचायत खैरी; उलईया;और भीखमपुर हरदोपटटी मे स्‍वच्‍छता गोष्‍ठी एवं चेक वितरण किया गया। ग्राम पंचायत खैरी मे गोष्‍ठी मे बोलते हुए जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार ने ग्रामवासियों को बताया कि बदायू जनपद मे कृषि का उत्‍पाद अच्‍छा होने के वावजूद वांछित समृद्धि न हो पाने का मुख्‍य कारण जनपद मे फैलने वाली वीमारियां हैं। उन्होने कहा किदायूं जनपद मे गंदें परिवेश तथा बंदे पानी से फैलने वाली वीमारियां जैसे पोलियो; डायरिया; उल्‍टी दस्‍त; पेचिस; खसरा अदि के वृह स्‍तर पर प्रसार के कारण गरीबों के आमदनी का अधिकांश भाग बीमारियों मे खर्च हो जाता है; जिस कारण उकी आयार्थिक स्थिति मे सुधार नही हो पाता है। उन्‍होने शुष्‍क शौचालयों को समाज मानवता तथा वातावरण सभी के लिये हानिकारक बताया। श्री कुमा ने बताया कि शुष्‍क शौचलयों मे म उठाने का कार्य हमारे और आप जैसे हाड मांस का बना एक आदमी करता है जिस मल को हम आप त्‍यागने केबाद देखना पसन्‍द नही करते उसे हमारे आपके जैसा एक व्‍क्ति उठाक फेंकता है जब उन्होने लोगों से यह पूछा कि क्‍या यह उचित है तो उपस्थिति लोगों ने स्‍वर से इस परम्‍परा को अनुचित बताया और इसे शीघ्र समाप्‍त करने का आश्‍वासन दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी आर एस चौधरी खण्‍ड विकास अधिकारी श्री राम किशोर तथा पिछडावर्ग कल्‍याण अधिकारी अपने विचार व्‍यक्‍त किये। जिला पूर्ति अधिकारी और पिछडा वर्ग कल्‍याण अधिकारी ने 20 लाभार्थियों को शौचालयों के एक एक हजार के चेक प्रदान किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री साबिर खा स‍हायक विकास अधिकारी श्री वीर पाल सिंह तथा ग्राम पंचायत अधिकारी श्री नेम सिंह सहित काफी संख्‍या मे ग्रामवासी उपस्थि‍त रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक विकास वीर पाल सिंह ने किया ।

No comments:

Post a Comment