बदायूं 19.07.2010
पंचायत राज विभाग के तत्वाधान में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के अर्न्तगत आरिफपुर नवादा एवं खेडा बुजुर्ग विकास खण्ड जगत में गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा शुष्क शौचालयों वालो लाभार्थियों को 1000.00 रूपये खण्ड विकास अधिकारी श्री प्रभु दयाल के कर कमलों से प्रदान किये गये। गोष्ठी में खण्ड विकास अधिकारी श्री प्रभु दयाल ने कहा कि किसी भी दशा में ग्राम में शुष्क शौचालय नही रहने चाहिए जिन लाभार्थियों को चैक या धनराशि प्राप्त हो चुकी है वह तीन दिन के अन्दर सीट तक शौचालय पूर्ण कर 500.00 रूपये और प्राप्त करें। लेकिन किसी लाभार्थी द्वारा शुष्क शौचालय प्रयोग किया गया तो उसे ध्वस्त करा दिया जायेगा।
जिला परियोजना समन्वयक
No comments:
Post a Comment